मनोज मणि डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
पिछले 22 बरसों से पॉकेट वन सेक्टर वन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के रूप में लगातार पॉकेट वासियों की सेवा का लाजवाब मिसाल पेश करने वाले एडवोकेट हरीचंद ने 20 नवंबर को संपन्न हुए आरडब्लूए के चुनाव में अपने ही पीछे के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। एडवोकेट हरीचंद जाखड़ एवं एडवोकेट प्रमोद कौशिक की टीम ने सभी पदों पर विजय प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। एडवोकेट हरीचंद ने स्थानीय निवासियों का आभार एवं साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा की इस जीत ने साबित कर दिया है कि मैं और हमारी टीम की सेवा से पॉकेट की जनता काफी खुश है। पूरी दिल्ली में आरडब्लूए के चुनाव का ऐसा कोई मिसाल नहीं मिलेगा जिसमें पिछले 22 वर्षों से एक ही टीम लगातार विजई होती आई है और दिनों दिन उसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पॉकेट के सभी निवासी हमारे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है तथा उनकी समस्याओं एवं अन्य किसी भी तरह की परेशानी का समाधान करना हमारी टीम की जिम्मेदारी होगी। इसके पूर्व भी इस आरडब्लूए टीम ने पॉकेट के लिए काफी कुछ किया है, जिसके पारितोषिक के रूप में स्थानीय निवासियों ने एक तरफा मतदान कर सभी पदों पर हमारे पदाधिकारियों की ऐतिहासिक जीत दिलाई है। पॉकेट की जनता ने हमारी टीम में अपना विश्वास व्यक्त किया है यह हमारे लिए गर्व की बात है तथा इस ऐतिहासिक जीत एवं पॉकेट वासियों के आशीर्वाद को हमारी टीम कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने प्रतिद्वंदी टीम को भी शुभकामनाएं दी जिन्होंने सेवा भाव से इस आरडब्लूए चुनाव में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। विजई टीम में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट हरीचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट प्रमोद कौशिक, उपाध्यक्ष पद पर एन.सी. जोशी महासचिव पद के लिए पी.सी. त्रिपाठी, सचिव पद के लिए अतर सिंह, संयुक्त सचिव पद के लिए इंदु ढींगरा, कोषाध्यक्ष के रूप में नितिन मित्तल एवं जॉइंट ट्रेजरार्स के पद पर अरुण कुमार शर्मा ने विजय दर्ज कराई है। इसके अलावा कार्यकारिणी में अभिषेक कुमार, अशोक वी. बक्सी, दिनेश चंद्रा, के.पी. मीणा, एल.पी. सिंह, श्रीमती मीनू, श्रीमती मनीषा अग्रवाल एवं सुशील कुमार शामिल किए गए हैं। एडवोकेट हरिचंद ने चुनाव अधिकारी आर.के. शर्मा, आर्यन यादव एवं आर.डी. मलिक का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आरडब्लूए का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में परम दायित्व निभाई। उन्होंने कहा कि पॉकेट के निवासियों को जब भी जिस तरह की जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा और उनके दुख सुख में भी हमारी पूरी टीम बराबर की भागीदार रहेगी और पॉकेट की सभी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेगी।