लव जिहाद की शिकायत करने गए बजरंगी से दुर्व्यहार करने पर दो पुलिसकर्मी सस्पैंड

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
 कल उत्तम नगर पुलिस थाने में बजरंगी से दुर्व्यहार करने पर दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

एक जिहादी लगातार हिन्दू लड़की का पीछा करके उसपर विवाह के लिए दबाव बना रहा था। लड़की और उसके परिवार वालो के बार बार मना करने पर भी जिहादी लव जिहाद से पीछे नही हट रहा था। एक दिन पहले ही जिहादी दुकान पर हथियार लेकर आ गया और लड़की व परिवार को धमकाने लगा कि या तो मुझसे इसकी शादी करवाओ नही तो मैं इसको काट डालूंगा। 

आज प्रातः परिवार ने 112 पर कॉल की और उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने गये तो पुलिस वालो शिकायत दर्ज करने के बजाय जिहादी के साथ समझौता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता सहयोग करने के लिए पहुंचे तो पुलिस वालों ने उनकी शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय हनी सिंह बजरंग दल जिला सह संयोजक को पकड़कर धमकाया और थप्पड़ मार दिया, तुरंत बजरंग दल ने उत्तम नगर थाने का घेराव कर लिया और कहा कि जब तक जिहादियों का साथ देने वाले पुलिस वाले सस्पेंड नही होंगे तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं किया जायेगा साथ ही चेतावनी दी कि जिहादियों का साथ देने वाले किसी को भी बख्शेंगे नही।

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने दो पुलिसवालो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिये। 

  बजरंग दल प्रांत संयोजक भारत बता जी ने कहा कि सस्पेंड नही दोनो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाला जाए क्योंकि पुलिस का यह निकृष्ट व्यवहार बिलकुल अशोभनीय है इसलिए उन पर केस दर्ज करके कानून हाथ में लेने की कठोर सजा दी जाए क्योंकि उन पर कानून का पालन करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा शनिवार शाम तक हमारी मांग नही मानी जाती और जिहादी तथा उसके परिवार पर कड़ी कार्यवाही नही होगी तो फिर से उत्तम नगर थाने का घेराव करेंगे।

Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image