विश्व हिन्दू परिषद करेगा आक्रोश सभा और हिन्दू जागृति यात्राएं।

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 
रविवार , 2 अक्टूबर। नई दिल्ली। कल शाम को 6.00 बज कर 38 मिनट पर दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा के अंतर्गत सुंदर नगरी क्षेत्र में कुछ जिहादी मानसिकता वाले नौजवानों ने निर्मम तरीके से चाकुओं से 60 वार करके एक हिंदू नौजवान की हत्या कर दी इस नौजवान को लगातार हत्या की धमकी इन जिहादियों की तरफ से मिल रही थी इस नौजवान ने समझौता करने के बजाए इन जिहादियों के साथ संघर्ष किया और उसमें अपने प्राणांे का उत्सर्ग किया।
 विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी आज हिंदू नौजवान मनीष जिसकी हत्या हुई उसके परिवार से मिलने के लिए सुंदर नगरी गए। मनीष की माताजी ने प्रांत मंत्री जी को कहा कि मेरे पुत्र की हत्या को न्याय मिलना चाहिए। अन्य परिवार जन और पड़ोस के लोगों ने उन्हें कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। 
                            
सुरेंद्र गुप्ता जी ने परिवार को आश्वासन दिया कि वो और विश्व हिंदू परिषद उनके साथ है। हर परिस्थिति में उनका सहयोग करेंगे। तत्पश्चात सुरेंद्र जी डीसीपी जी से भी मिलने गए और उन्हें परिवार जनों और मोहल्ले में रहने वाले लोगों की भावना से अवगत कराया।
सुरेंद्र जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मनीष के परिवार के साथ है, दिल्ली पुलिस से आग्रह है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हत्यारों को सख्त से सख्त सजा जल्दी से जल्दी मिले। साथ ही त्योहारों का समय चल रहा है, तो पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरते।
विश्व हिंदू परिषद दिल्ली ने तय किया है कि मनीष का यह बलिदान बेकार नहीं जाने दिया जाएगा, समाज को जागरूक किया जाएगा और जो चुनौती वर्तमान में समाज के सामने आई है उसके स्थाई समाधान के लिए समाज को सक्षम बनायेंगे। हिंदू जागृति यात्राओं और आक्रोश सभा का आयोजन भी किया जाएगा।