स्वच्छ वातावरण के लिए जन जागरूकता जरूरी: फूल कंवर चाहर


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली

दिल्ली में हर वर्ष जब वायु प्रदूषण होता है तब सभी को पर्यावरण प्रदूषण की चिंता होती हैं। पर्यावरण का विषय प्रतिदिन हमारे चिंतन में व हमारे व्यवहार में होना चाहिए। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के दिल्ली प्रांत के पर्यावरण प्रमुख फूल कंवर चाहर का कहना है की वर्षा ऋतु में केवल वृक्षारोपण करने से काम नहीं होगा। वृक्षों की वर्षभर चिंता करना और उन्हें जीवित रखना भी हम सभी यानी प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पर्यावरण इकाई प्रत्येक जिले में तैयार की जा रही है जो समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी । दिल्ली के प्रत्येक घर को पॉलिथीन मुक्त करना, यमुना की सफाई करना,गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा व चिकित्सीय कूडे को अलग अलग करना।पृथ्वी पर हो रहे सभी प्रकार के प्रदूषण जैसे रेडियो एक्टिव प्रदूषण, मृदा प्रदूषण,जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण की रोकथाम में सरकार द्वारा बनाए गए कानून व मानव होने के नाते हमारे कर्तव्य दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को बताने व जागरूक करने का संकल्प लिया है। सिर्फ पेड़ पौधे लगाने मात्र से पर्यावरण संतुलन या स्वच्छ वातावरण संभव नहीं है इसके लिए जरूरी है कि किन-किन चीजों से प्रदूषण फैलता है जिस पर गंभीरता से चिंतन मंथन करके उस पर रोक लगाई जाए। पर्यावरण स्वच्छता के लिए पेड़ पौधे को लगाना उसको सुरक्षित रखना तथा लोगों को स्वच्छ वातावरण एवं प्रदूषण मुक्त जलवायु के लिए जागरूक करना भी जरूरी है।