अनुभवी राजनेता सुनील बंसल के नेतृत्व में तेलंगाना में अगली सरकार भाजपा की होगी: पी. सुरेश


मनोज, मणि नई दिल्ली

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा भाजपा के मीडिया प्रभारी पी. सुरेश ने भाजपा के योग्य, अनुभवी एवं जुझारू नेता सुनील बंसल को भाजपा का राष्ट्रीय महामंत्री एवं तेलंगाना, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाए जाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि श्री बंसल पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उनकी रणनीति कार्यकुशलता तथा अनुभव से तेलंगाना में इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री एवं तेलंगाना का प्रभारी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया । एक मिलनसार व्यक्ति एवं सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल जी में है। तेलंगाना में जिस तरह से के. चंद्रशेखर राव की सरकार ने जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है तथा तेलंगाना में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है, इस को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। श्री सुरेश ने कहा की जनता अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में केसीआर सरकार का सूपड़ा साफ करने के लिए तैयार बैठी है। तेलंगाना प्रभारी सुनील बंसल ने सरकार की नाकामी को उजागर करने तथा तेलंगाना में भाजपा की सरकार लाने के लिए अपनी ठोस रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। तेलंगाना में भाजपा का जनाधार जिस तेजी से बढ़ा है उसको लेकर टीआरएस के प्रति जनता में भारी आक्रोश है। जनता को बेवकूफ बनाकर बहुत समय तक सत्ता में नहीं रहा जा सकता। तेलंगाना की जनता अब इस बात को महसूस करने लगी है कि भाजपा ही एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी है जो राज्य के विकास के लिए समर्पित है तथा तेलंगाना का सर्वांगीण विकास कर सकती है। तेलंगाना में भाजपा की बागडोर सुनील बंसल जैसे अनुभवी एवं कर्मठ नेता के हाथ में सौंप कर पार्टी ने एक बेहतर निर्णय लिया है। इसको लेकर तेलंगाना की केसीआर सरकार काफी परेशान है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील बंसल ने पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को निभा कर अपनी दक्षता एवं काबिलियत का परिचय दिया है । भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है, इसलिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा है कि तेलंगाना प्रभारी सुनील बंसल तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाने में पूरी तरह से सफल साबित होंगे। पी. सुरेश ने तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया की वह सुनील बंसल जी के कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के जनाधार विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।