महामंडलेश्वर नवल किशोर दास का जीवन धर्म एवं मानव कल्याण के लिए समर्पित


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली

महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास (रामायणी) को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तरफ से प्रवक्ता और अखिल भारतीय संत समिति का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। महंत नवल किशोर दास को यह जिम्मेदारी इसलिए दी गई है कि वह सामाजिक स्तर पर मीडिया और सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफार्म से संत समाज एवं अखाड़ा के पक्षों को रख सके। वह मानवता एवं मानवहित राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर अपनी ज्ञान गंगा से जन-जन को सराबोर कर सकें। महामंडलेश्वर नवल किशोर दास का पूरा जीवन धर्म के प्रचार प्रसार एवं मानवता के कल्याणर्थ समर्पित रहा है। सनातन धर्म की रक्षा एवं सनातन धर्म के उन महान मूल्यों को जन जन तक पहुंचा कर मानव को एक सुखद, धर्म आधारित एवं कल्याणकारी जीवन जीने का रास्ता बताने का काम महंत जी ने पूरे जीवन किया है। इस कारण महंत नवल किशोर दास जी की एक अपनी गरिमा है तथा समाज में उनको श्रद्धा एवं आदर भाव की दृष्टि से पूजनीय स्थान प्राप्त है। रामायणी के रूप में मशहूर महंत जी ने पूरे देश में अनेकों जगहों पर जाकर रामचरित्र मानस की सरल, सुगम एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण कर भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा सभी को देते रहें हैं। मानव जीवन कैसे सुखमय एवं धर्मानुकूल हो, कैसे हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं, तथा मृत्यु उपरांत भी हमारे कर्मों की जीवंतता कैसी बनी रहे इसका अद्भुत विश्लेषण महंत नवल किशोर दास करते रहे हैं। इससे जन-जन को काफी प्रेरणा मिली है। महंत नवल किशोर दास एक प्रवक्ता के रूप में लोगों को सन्मार्ग पर चलने तथा मानवता के कल्याण के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। इसी आशा विश्वास के साथ एक परिपक्व अनुभवी, तेजस्वी एवं महान विद्वान के कंधे पर एक मजबूत जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरे मनोयोग से तथा सार्थक तरीके से करेंगे इसमें किसी को भी लेस मात्र संशय नहीं है।