इहबास हेल्थ एम्प्लॉयीज यूनियन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन



स्वतंत्र सिंह भुल्लर ब्यूरो चीफ 

आज इहबास हॉस्पिटल में इहबास हेल्थ एम्प्लॉयीज यूनियन द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिस में 48 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया कैम्प 11.30 से 4 pm रखा गया । यूनियन को प्रशासन का पूरा सहयोग मिला । जिन गणमान्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया यूनियन अध्य्क्ष मनीष साँखला ने सब का आभार जताया । यूनियन इस तरह के रक्तदान का आयोजन समय-समय पर करती रही है जिससे इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। यूनियन के अध्यक्ष मनीष सांखला ने कहा कि रक्तदान करना जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है इस तरह की भ्रांतियां फैलाई जाती है कि रक्तदान करने से आदमी को कई तरह की बीमारियां या शारीरिक परेशानी आती है लेकिन यह भ्रामक है रक्तदान करना एक स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है और इससे किसी का जीवन भी बचता है। उन्होंने कहा कि आगे भी रक्तदान के कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें अधिकाधिक संख्या में युवा रक्तदान कर उसको जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेंगे।