मनोज मणि नई दिल्ली
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी पेरिका सुरेश ने ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण को राज्यसभा का सदस्य बनाए जाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनका शपथ ग्रहण समारोह यादगार एवं ऐतिहासिक अवसर के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। श्री सुरेश ने इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दक्षिण भारत के एक सुयोग्य, कर्मठ नेता को राज्यसभा सांसद बनाकर जो सम्मान दिया गया है उसके लिए दक्षिण भारत विशेषकर तेलंगाना की जनता आभारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की यही खासियत है वह सबका सम्मान तथा सबको समान अवसर प्रदान करती है। यही कारण है कि दक्षिण में भी भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मोदी का जादू चलेगा तथा वहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के. लक्ष्मण जैसे अनुभवी एवं संघर्षशील नेताओं ने इसके लिए तेलंगाना में व्यापक जनाधार तैयार किया है।
उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू द्वारा पार्लियामेंट हाउस में हर्षोल्लास के माहौल में डॉक्टर के. लक्ष्मण को राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रभारी पी. सुरेश ने भी उन्हें फूलों का माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पी. सुरेश ने कहा कि डॉ के. लक्ष्मण हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं तथा आशा व्यक्त की कि वह हमेशा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहें ताकि अन्य कार्यकर्ता भी उनके दिशा निर्देश पर पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहे ।