बकरीद त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित, दिए गए यह निर्देश

 


फरमान अली डी ए डी न्यूज़

लोनी थाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी में मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं क्षेत्र के वरिष्ठ और सम्मानित नागरिकों के साथ लोनी उपजिलाधिकारी लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारियों ने पीस मीटिंग का किया आयोजन। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मोहदय संतोष कुमार रॉय ने कहा कि ईद का त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करे प्रेम से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपसी प्रेम व भाईचारे पर आंच आए। और प्रशासन को कार्यवाही करनी पड़े। जरा सी लापरवाही कभी कभी परेशानी का कारण बन जाती है।उप जिलाधिकारी संतोष कुमार रॉय ने कहा कि कस्बा क्षेत्र में सभी धर्मो के लोग एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखकर मिल जुलकर हर त्योहार को मनाते हैं। ईद प्रेम व भाईचारे का त्योहार है। इस पर आपस में प्रेम व सौहार्द बनाए रखें। ओर बंद जगह पर कुर्बानी करे और अवशेषों को भी दफनायें, उपजिलाधिकारी अधिकारी मोहदय ने कहा कि सभी लोगो ईद की नमाज मस्जिदों में ही अदा करे कोई भी बाहर रोड ओर नमाज ना पढ़े! उपजिलाधिकारी मोहदय ने सभी क्षेत्रवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात खत्म की।मीटिंग में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्यक्ष, थाना प्रभारी अजय कुमार चौधरी उपजिलाधिकारी मोहदय ssi संजीव कुमार जी ओर काफी पुलिस फ़ोर्स और क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।