नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में धूमधाम से मना डॉक्टर्स डे



स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली 

नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में चिकित्सक दिवस के अवसर पर रोगी कल्याण समिति द्वारा भव्य डॉक्टर्स डे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केक काटकर अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को डॉक्टर्स डे की बधाई दी गई । इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति ने कहा कि डॉक्टर जीवन बचाने के लिए भगवान के बाद दूसरा दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा एक बीमार व्यक्ति को फिर से हंसाना और उसे स्वस्थ करना यह एक करिश्मे से कम नहीं है जिसे डॉक्टर कर दिखाते हैं । इस अवसर पर अन्य नर्सिंग स्टाफ द्वारा भी कई तरह की कविता एवं गीत गाकर डॉक्टर्स डे मनाया गया, तथा डॉक्टरों के सम्मान में उन्हें भगवान तक का दर्जा दिया गया। नागेंद्र प्रजापति ने कहा कि रोगी कल्याण समिति हमेशा अस्पताल की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह समिति डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर रोगियों की सेवा एवं उसके स्वस्थ होने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। डॉक्टर्स डे पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है ताकि इस दिवस के बहाने डॉक्टरों की हौसला अफजाई की जाए जो हम सबको स्वस्थ रखने के लिए दिन रात मेहनत करते रहते हैं।

Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image