गुरुद्वारा तोड़ने के विरोध में गुरुचरन सिंह बब्बर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा 2 जून 2022 को दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर 80 साल पुराना श्री गुरुद्वारा साहिब को प्रशासन की बर्बर कार्रवाई द्वारा तोड़ दिया गया हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा गुरुद्वारे से संबंधित सभी दस्तावेज प्रशासन को दिखाने के बावजूद भी गुरुद्वारे को तोड़ा गया। यह गुरुद्वारा पिछले 80 सालों से समाज सेवा को समर्पित रहा है। गुरुद्वारे के टूटने के बाद इससे जुड़े सभी लोग सेवादार, संगत सब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम रखने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। इसके अलावा बिना जांच पड़ताल के निर्दोष लोगों के घरों पर भी करवाई की जा रही है। इसी कड़ी में इस गुरुद्वारे को ढाया गया है। ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष गुरुचरन सिंह बब्बर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गुरुद्वारे के फिर से निर्माण के लिए निवेदन किया है। इसके अलावा बिना जांच पड़ताल के इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले सभी अधिकारियों के ऊपर कारवाई करने का निवेदन भी किया है। उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा सिक्खों के लिए पावन है। इस गुरुद्वारे के टूटने से देश और विदेश के लगभग तीन करोड़ से अधिक सिक्खों की भावना को चोट पहुंची है।