दलित समाज के सपनों को साकार कर रही है मोदी सरकार: लाल सिंह आर्य


मनोज मणि, नई दिल्ली

अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, जिन्होंने पार्टी के जनाधार विस्तार एवं दलित समाज को पार्टी के पक्ष में लामबंद करने के लिए लगातार संघर्ष किया है। जब श्री आर्य से एक साक्षात्कार के दौरान दलित समाज के प्रति भाजपा की सोच एवं नीतियों तथा मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तो उन्होंने काफी बेबाकी से अपनी बातें रखी। श्री आर्य ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसे दलित समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक स्थिति को बेहतर बनाने की चिंता है। यही कारण है कि आज दलित समाज की काफी भरोसेमंद पार्टी भाजपा बन गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दलित समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, जिससे दलित समाज आज लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज को कई चालाक एवं धूर्त राजनीतिक पार्टियों ने लगातार बेवकूफ बनाया एवं धोखे की स्थिति में रखा तथा आज भी वह पार्टियां दलित समाज को भाजपा के विरुद्ध तरह तरह से भड़काने का काम कर रही है, लेकिन दलित समाज आज जागरूक हो गया है तथा उसे पता है कि उसका भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर आज भाजपा चल रही है तथा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षरश: उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। श्री आर्य ने कहा कि वह समूचे देश में दौरा कर दलित समाज से लगातार संपर्क साध रहे हैं तथा उन्हें मोदी सरकार द्वारा दलित समाज के लिए किए जा रहे कार्यों एवं सरकार की नीतियों से अवगत करा रहे हैं । नतीजतन आज दलित समाज पूरी तरह भाजपा के साथ खड़ी है। श्री आर्य ने हिंदुत्व या राष्ट्रवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विचारधारा है, जीवन पद्धति है, संस्कार है जिसे सभी को अपनाना चाहिए और इस विषय पर किसी भी तरह की राजनीति से राष्ट्र को नुकसान ही होगा।