स्वर्णिम भविष्य निर्माण हेतु युवाओं को मोटिवेट करने में लगी है जिओ जागो फाउंडेशन



मनोज मणि नई दिल्ली

जिओ जागो फाउंडेशन एक दशक से राष्ट्र की रीढ़ युवा पीढ़ी एवं नारी शक्ति को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। संस्था के इस प्रयास ने काफी शोहरत बटोरी है तथा इसे राष्ट्र हित में काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पिछले 29 अप्रैल को जिओ जागो फाउंडेशन ने अपना 13 वां स्थापना दिवस आईटीओ स्थित हिंदी भवन में पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के माहौल ने मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्र को एक नई दिशा एवं चेतना देनेवाले राष्ट्रवादी गोविंदाचार्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत राजेश अग्रवाल लोकवाणी संस्था के अरुण भूटानी ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपने संदेश में युवाओं को जागृत एवं भविष्य निर्माण के प्रति सतर्क रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर प्रभाकर ने कहा कि भारत तभी विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ सकता है जब देश के युवा अपने भविष्य निर्माण के प्रति सजग, सचेत और गंभीर होंगे । आज विज्ञान प्रौद्योगिकी के इस दौर में भारतीय युवाओं में काफी प्रतिभा है । जरूरत है उन्हें अपने आप को पहचानने की तथा अपने अंदर के उस प्रतिभा को जागृत करने के लिए गंभीर प्रयास की। इससे जहां भारतीय युवाओं के योग्यता एवं प्रतिभा का देश को भरपूर लाभ मिलेगा, वहीं बेरोजगारी जैसी समस्या तथा कुंठा तथा अवसाद से युवाओं को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी नारी शक्ति है । इसलिए उनकी चिंता भी जियो जागो फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण मुहिम है क्योंकि नारी को संबल बनाए बगैर तथा उनको समानता का हक दिए बगैर देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना संभव नहीं है। श्री प्रभाकर ने कहा कि इस हेतु अभी चार राज्यों में जिओ जागे फाउंडेशन अपने शाखाओं का विस्तार कर महिलाओं एवं युवाओं को प्रोत्साहित एवं जागृत करने के काम में लगी है। अपने स्थापना दिवस पर फाउंडेशन ने उन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जो समाज की किसी न किसी रूप में सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त पत्रकार अलका सिंह के अलावा साहिल सिन्हा, जीवेश झा, अरविंद कुमार सिन्हा, रीना रानी, राधेश्याम यादव, देवांश प्रभाकर ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image