भारत-तिब्बत सहयोग मंच, दिल्ली प्रांत ने मंच का 23वां स्थापना दिवस मनाया

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

चीनी माल़ के बहिष्कार से ही चीन की कमर टूटेगी : इंद्रेश कुमार  

धर्मशाला से जो मिशन शुरू हुआ, अब वह पूरी दुनिया में और तेजी से आगे बढ़ेगा : पंकज गोयल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत- तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित मंच की दिल्ली प्रांत इकाई ने कश्मीरी गेट स्थित वैश्य बीसे अग्रवाल सभागार में मंच का 23वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि 5 मई 1999 को धर्मशाला में जब मंच की स्थापना हुई तो तिब्बत की आजादी के बारे में उस समय सोचा भी नहीं जा सकता था। उस समय तिब्बत की आजादी की बात नामुमकिन सी लगती थी किन्तु आज यह कहने में मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि तिब्बत की आजादी की मांग धर्मशाला से उठने के बाद आज पूरी दुनिया में फैल चुकी है। तिब्बत की बात पूरी दुनिया में सुनी जा रही है और इस काम को अंजाम देने का काम किया है भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने। माननीय इंद्रेश कुमार ने कहा कि 23 वर्षों का सफ़र अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मंच के कार्यकर्ताओं को यह जानने की आवश्यकता है कि तिब्बत कभी चीन का अंग नहीं था, चीन भारत का कभी स्वाभाविक मित्र नहीं था। चीन का कोई भी भूभाग समुद्र से नहीं मिलता था। चीन ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने को एक दीवार में कैद कर लिया था। दीवार के बाहर जो भी क्षेत्र है, वह अवैध है। उस पर चीन ने अवैध रूप से कब्जा किया है। माननीय इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि चीन ने कोरोना के माध्यम से बहुत पाप किया है। पूरी दुनिया को संकट में डाला, किंतु उसने आज तक दुनिया के समक्ष खेद भी व्यक्त नहीं किया। चीन को यदि सबक सिखाना है तो चीनी माल का बहिष्कार ही सबसे अच्छा एवं सरल उपाय है। इसी प्रकार के उपाय से ही उसकी कमर टूटेगी। चीन जब आर्थिक रूप से बिल्कुल कमजोर हो जायेगा तो तिब्बत भी आजाद होगा और कैलाश मानसरोवर भी मुक्त होगा। मंच के कार्यकर्ता अपने मिशन में लगे रहें। एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित निर्वासित तिब्बती संसद के सांसद कुंछोक यांगपेल जी ने कहा कि मंच के 23 वर्षों का कार्यकाल बहुत बेहतरीन रहा है। एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मंच के प्रयासों से तिब्बत एवं कैलाश मानसरोवर तो आजाद होगा ही, साथ ही भारत भी सुरक्षा की दृष्टि से निश्चिंत हो जायेगा । इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में मंच बहुत अच्छा कार्य कर रहा है l

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि किसी भी कार्य का संकल्प लेना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में धर्मशाला में 23 वर्ष पहले जो संकल्प लिया गया था, आज वह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुका है। जिस प्रकार पहले कभी लोग सोचा करते थे कि क्या हम कभी अंग्रेजी दास्ता से आजाद हो पाएंगे, किंतु दृढ़ संकल्प के आगे अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा और देश आजाद हुआ l इसी प्रकार तिब्बत की आजादी का भी संकल्प पूरा होगा और तिब्बत के लोगों को आजादी का जश्न मनाने का मौका जरूर मिलेगा l

मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि धर्मशाला से जो मिशन शुरू हुआ है। इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में और भी बढ़ता ही जायेगा l भारत के साथ- साथ विदेशों में भी इस अभियान को तेज किया जायेगा। धर्मशाला में आयोजित होने वाले रजत जयंती उत्सव से पहले 500 जिलों में मंच की इकाइयां गठित करके तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान को घर-घर एवं जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। गोयल ने कहा कि आज चीन पर पूरी दुनिया में कोई देश भरोसा नहीं करता जबकि भारत पर सभी देश विस्वास करते हैं। धूर्त एवं पापी चीन के नापाक मंसूबों से देश-दुनिया को अवगत कराने के लिए मंच अपने अभियान को और अधिक तेज करेगा।

तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोम्पू धुंधुप ने कहा कि परम् पावन दलाई लामा जी हमेशा कहा करते हैं कि भारत और तिब्बत में गुरु और चेले का रिश्ता है। आदिकाल से दोनों देशों के बीच सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध रहा है। तिब्बत जब आज़ाद होगा तो कैलाश मानसरोवर अपने आप आज़ाद हो जायेगा। दोनो देशों के बीच रिश्ता जैसे पहले था वैसा फिर से हो जायेगा।

इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ क्षेत्र के संयोजक सूर्यभान पांडेय एवं अन्य कई वक्ताओं न अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष अजय भारद्वाज ने की। संचालन मंच की प्रांत महामंत्री संजना चौधरी ने किया। अतिथियों के स्वागत- सत्कार की जिम्मेदारी प्रांत महामंत्री चौधरी मांगेराम ने निभाई। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख जगदम्बा सिंह, महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा गुप्ता, युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कुमार, दिल्ली प्रांत प्रचार प्रमुख ईश्वर शर्मा, दिल्ली प्रांत महिला विभाग की अध्यक्षा रचना कालरा, महामंत्री मोहनजीत कौर, दिल्ली प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख चरण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे