विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली द्वारा जहांगीरपुरी में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हुए हमले के सन्दर्भ में प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी, प्रांत मंत्री श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी तथा प्रांत सह मंत्री श्री अशोक गुप्ता जी सहित दिल्ली पुलिस कमिश्नर से 17 अप्रैल को मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा यह मांग की गई कि शोभायात्रा में हुए जिहादी हमले में जिहादियों की पहचान की जाए तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। पूर्व सूचना होने के बाद भी समुचित सुरक्षा उपलब्ध नहीं करने के लिए दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।