लाडो सराय की जनता को इलेक्ट्रोनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात



महेंद्र कुमार नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली और देश भर में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशंस की शुरुआत अब बड़े स्तर हो चुकी है। इसके अलावा केंद्र सरकार हाइड्रोजन से चलने वाली कारों को भी मार्केट में लाने के लिए काम कर रही है। इस कड़ी में नितिन गडकरी द्वारा सफल प्रयास भी किए गए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए में दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भारत सरकार व दक्षिणी नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी पर जोर दिया जा रहा है। इसको देखते हुए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के सहयोग से साकेत में मैक्स हॉस्पिटल के सामने बेसिल के साथ इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। इसके माध्यम से एक महीने तक फ्री चार्जिंग की जाएगी। यह मुहीम आरपी सैल कमिटी की अध्यक्षा राधिका अब्रोल फोगाट सहित आरपी सैल कमिटी की उपायुक्त विधु अग्रवाल के सहयोग से आरंभ की गई है। इसको लेकर राधिका अब्रोल फोगाट ने बताया कि ऐसे 75 स्टेशन्स लगवाए जायेंगे जिसमें से 25 इस समय कार्यक्रत है। ये इलेक्ट्रिकल स्टेशंस पूरी तरह प्रदुषण मुक्त है। इसकी वजह इस इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल स्टेशन की वर्किंग सोलर पैनल द्वारा स्वचालित है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम मौजूदा दिल्ली सरकार से बेहतर कार्य कर रहा है। इस स्टेशन पर एक इलेक्ट्रिकल चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध है जिससे 20 मिनट के अंदर गाडी को चार्ज किया जा सकता है। इस चार्जिंग स्टेशंस के माध्यम से लोग आसानी से अपने वाहनों को चार्ज कर पाएंगे। इसके साथ ही राधिका अब्रोल फोगाट ने कहा कि इस इलाके में लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता थी। चार्जिंग स्टेशन शुरू होने से क्षेत्र के लोग काफी खुश है। दिल्ली सरकार दिल्ली में से प्रदूषण को खत्म करने के लिए व्यापक कदम नहीं उठा रहीं हैं। दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में से एक है। दिल्ली सरकार दिल्ली व देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है। जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ना रहने लायक है तो ऐसे में दिल्ली लंदन जैसा कैसे बन पाएगी। राधिका फोगाट ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस प्रकार के और भी इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशंस शुरू हो। उन्होंने कहा आगे कहा कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को प्रदूषण से बचा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग सिस्टम अन्य ईंधनों से काफी सस्ता है। पेट्रोल, डीजल व सीएनजी गैस इसकी तुलना में बहुत महंगे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग को अपनाकर लोग अपने पैसे की बचत भी करेंगे। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल प्रदूषण से निजात दिलाने में कारगर साबित हो रहें है। दक्षिणी दिल्ली में बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशनों को खोलने से दक्षिण दिल्ली की जनता को बहुत सुविधा हो रही है। पेट्रोल व डीजल से होने वाला प्रदूषण चुनौती बना हुआ है। इससे निजात पाने में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी कारगर साबित होगी।