सेक्टर 40 जनता फ्लेट, सेक्टर 12 एवं धवल गिरी सेक्टर 11 में प्रचार किया। प्रचार का मुख्य नेतृत्व श्री शम्भू प्रशाद पोखरियाल महासचिव नोएडा महानगर कर रहे थे। श्रीमती चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है साथियों अगर इस बार विधायक अपने क्षेत्र का होगा समाजवादी पार्टी का होगा ,आपका बेटा ,होगा आपके बीच का भाई होगा, कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला व्यक्ति होगा, तो क्षेत्र का विकास विकास नहीं विकास गतिशील हो जाएगा । समय-समय पर परिवर्तन की आवश्यकता होती है। नोएडा महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने लोगों को समझाया वर्तमान विधायक ना कभी आता है और ना ही उसके पास समय होता है साथियों जिस विधायक के पास लोगों से मिलने का लोगों की समस्याओं को सुनने का समय नहीं होता ऐसा विधायक किस काम है आप अपना वोट खराब ना करें ।साथियों इस बार आप अपने क्षेत्र का विधायक को कलम की ताकत अपने नोएडा महानगर में दीजिए ऐसे व्यक्ति को दीजिए जो महानगर में रहता हो। और आधी रात के समय भी आपके साथ समस्या के समाधान के लिए आपके साथ खड़ा हो।वह व्यक्ति केवल केवल सुनील चौधरी है साइकिल का बटन दबाकर सुनील चौधरी को भारी बहुमत से विजय कराएं। दिलबर सिंह रावत जगदंबा प्रसाद रतूड़ी ने सभी उत्तराखंड के भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन किया अपना कीमती वोट अपने सुनील चौधरी को दें, सुनील चौधरी विधायक बनने पर नोएडा की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करेंगे। सेक्टर 22 -12 और धवलगिरी के पास से गुजरने वाले गंदे नाले को सरकार बनने पर कवर किया जाएगा ढका जाएगा ताकि आसपास बदबू और गंदगी की समस्या कम हो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खराब होना बंद हो । सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया इस बार लोगों में बदलाव है लोग एक ऐसा विधायक चाहते हैं जो ईमानदार हो जमीनी हकीकत जानता हो लोगों की परेशानी को समझता हो । श्रीमती चौधरी और पूरी टीम ने निवासी राजेश पोखरियाल ने साथ जाकर धवल गिरि के निवासियों का परिचय कराया लोगों से आग्रह किया इस बार आप अपना मत सुनील चौधरी को दे सुनील चौधरी आपने नोएडा का निवासी है सेक्टर 19 का निवासी है कलम की ताकत आने पर अपने क्षेत्र का विकास अधिक होगा ।साथियों इस बार आप कलम की ताकत सुनील चौधरी को दे। समाजवादी सरकार को दें। उर्मिला चौधरी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा क्षेत्र का विकास खुद पर खुद गति पकड़ेगा ।आपके क्षेत्र की जो भी समस्या है सरकार बनने पर जगह-जगह चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना जाएगा समस्याओं का निवारण किया जाएगा सुनील चौधरी को नोएडा महानगर की अधिक जानकारी है उनका बचपन गलियों में नोएडा के मोहल्लों में बीता है साथियों चौधरी समाज सेवा 20 साल से कर रहे हैं।मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाजवादी कर्मठ नेता एवं कार्यकर्ता दिलवर सिंह रावत उपाध्यक्ष नोएडा महानगर,सचिव कुलदीप शर्मा,सचिव हीरा सिंह नेगी, उर्मिला चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी (मंडल अध्यक्ष) , एडवोकेट तरुण अवाना और उनकी टीम,अशोक,सागर, संतोष शर्मा, रूबी यादव, राम सहेली,बबली सिंह,सोनिया शर्मा,सायरा,सुदेश चोहान,अरुण नागर, राकेश यादव एव इस क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, स्थानीय निवासी एवं नेतागण कर रहे थे।
प्रीति चौधरी ने सुनील चौधरी के लिए जनता फ्लैट में किया प्रचार
डी ए डी न्यूज़ दिल्ली