डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी नन्दकिशोर गुर्जर ने जनसंपर्क कर लोगों से की अपील, कहा लोनी का सौभाग्य है कि अमित शाह जी के चरण लोनी में पड़ रहे है
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ नन्दकिशोर गुर्जर ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वर्चुअल संबोधन, कहा विपरीत परिस्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार के अलावा कोई नहीं संभाल सकता था
लोनी से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को धुआंधार 2 दर्जन से अधिक बैठक और जनसंपर्क कार्यक्रम कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। नंदकिशोर गुर्जर ने अगरोला, राजीव गार्डन, 100 फूटा रॉड, इंदिरा एन्क्लेव, न्यू विकास नगर, गिरी मार्केट, राहुल विहार, वार्ड नम्बर 32 समेत दर्जनों स्थानों पर प्रचार कर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान जनता ने भाजपा प्रत्याशी का पुष्पवर्षा, ढोल नगाड़ो से स्वागत कर जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। भाजपा प्रत्याशी ने इस दौरान जनता से गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में भारी जनसंख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
देहात से लेकर नगरपालिका के 2 दर्जन वार्ड में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने जनसंपर्क, डोर टू डोर और नुक्कड़ बैठक में शामिल होकर लोगों से भारी संख्या में लोगों से भाजपा के पक्ष में लोनी के भविष्य को सुंदर, सुरक्षित और सदैव विकास के पथ पर अग्रसित रखने के लिए मतदान और पुनः जीत का आशीर्वाद मांगते हुए कहा *आज लोनी सर्वांगीण विकास के मामले में तेजी से उभरती हुई विधानसभा है। फ्लाईओवर से लेकर सहारनपुर मार्ग, पुश्ता रोड़, मोहन नगर भोपुरा मार्ग, देहात और नगरपालिका के मुख्य संपर्क मार्गो की व्यवस्था के अतिरिक्त बिजली, शिक्षा, सड़क, पानी कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार चर्चा का विषय हैं। लोगों में विश्वास बना है कि लोनी का भी कुछ हो सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व और लोकसभा सांसद वीके सिंह जी के सहयोग से लोनी की तस्वीर बदली है। विश्वास है कि आज लोनी में बदलाव का जो आगाज हुआ है उसे हम शिखर तक ले जाएंगे लोनी हर विषय में आत्मनिर्भर हो इसका प्रयास अगली योजनाओं में रहेगा।