गुरुद्वारा रकाब गंज में पुलिस ने किया सीख आस्था का अपमान



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह साहिब द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गई । जिसमें गत 22 जनवरी को रात 9 बजे गुरुद्वारा रकाबगंज में गुरु महाराज की हजूरी में 40 - 50 पुलिसवालों ने जबरदस्ती घुसकर जो गुरु महाराज जी का अपमान किया था 2 घंटे तक पुलिसवाले वर्दी में हथियारों के साथ जुते डालकर जबरदस्ती गुरु महाराज की हजूरों में घुसे थे, व कई पुलिस बालों की जेबों में बीड़ी सिगरेट , गुटका , तंबाकू भी थे। पुलिस बालों ने गुरु महाराज के आगे माथा भी नहीं टेका । जिन 30 मेंबरों ने लिख कर दिया था और उनके कहने पर जिन पुलिस कर्मियों ने गुरु महाराज का अपमान किया है उनके खिलाफ कानून के तहत जो कार्यवाई बनती हैं किया जाए । अगर प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो हम उनके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में केस डालेंगे । हमने प्रधानमंत्री , गृहमंत्री , मुख्य न्यायाधीश जी को इस वारदात के बारे में पत्र लिखा है , जो गुरु महाराज जी का अपमान हुआ है । उससे हिंदुस्तान में गुरुग्रंथ सहाब ही सुरक्षित नहीं है इसका मतलब सिख समुदाय भी सुरक्षित नहीं है । हमने UNO को भी पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी दी है । हम जल्दी ही UNO प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से भी डेलिगेशन लेकर मिलेंगे । दिल्ली सीख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन जो 13 स्कूल चल रहे हैं जो कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस वक़्त काबिज है वो कानून के तहत जबरदस्ती पुलिस के साथ मिलकर कब्जा किया है । उन्होंने उच्च न्यायालय में जो हलफनामा दिया है कि यह 13 स्कूल हमारे अधीन नहीं है । इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है या इन 13 स्कूलों को प्राइवेट हाथो में बेचना चाहते हैं मैं त्रिवेंद्र सिंह मारवाह प्रधान ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा से अपील करता हूं की आप आगे आकर इन स्कूलों को निजी हाथों में जाने से बचाये दिल्ली सीख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सालाना बजट 150 करोड़ है । इसके बाबजूद भी टीचरो व स्टाफ को समय पर सैलरी नहीं दी जा रही है। पिछले 22 जनवरी को गुरु महाराज की जो बेअदबी हुई है उसके विरोध में दिनांक 13 फरवरी 2022 को शाग 3 बजे गुरुद्वारा रकाबगंज से गुरुद्वारा बंगला साहिब तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।