30 मार्च को होनेवाले डब्ल्यू. जे. आई. के महाप्रदर्शन को लेकर हिमाचल भवन में बैठक

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

12 फरवरी 2022 को दिल्ली के हिमाचल भवन में हुई बैठक में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले महा प्रदर्शन जो 30 मार्च 2022 को जंतर मंतर पर किया जाना है उसके संदर्भ में बैठक में जो जिम्मेदारियों और दायित्व सौंपे गए उसका विवरण इस प्रकार है।

 • मॉनिटरिंग कमिटी: मीटिंग कमेटी में संजय उपाध्याय जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम दिल्ली प्रदेश के महासचिव देवेंद्र तोमर जी रहेंगे।

मॉनिटरिंग कमिटी पूरे महाप्रदर्शन पर पैनी नजर रखेगी और जिसका दायित्व रहेगा कि प्रदर्शन में सभी प्रकार के कोऑर्डिनेशन व्यवस्था की जांच और निगरानी मोंटी कमेटी के द्वारा की जाएगी।

 • पत्रकारों के लिए सहायता एवं अन्य पूछताछ: संबंधी प्रश्नों के लिए जवाबदेही एवं उत्तर देने का दायित्व लक्ष्मण इंदौरिया जी को दिया गया है।

 • 30 मार्च को कार्यक्रम होने वाला है उसने ही पत्रकारों का एकत्र होने के स्थान पर जो सदस्यता अभियान के लिए एक टेबल लगाई जाएगी जिसका दायित्व अशोक सक्सेना और प्रितपाल सिंह मदान को दिया गया है।

 •  नाश्ते का प्रबंध: विजय वर्मा जी ने घोषणा की है कि 500 लोगों के लिए चाय,समोसे और मट्ठी की व्यवस्था वह स्वेच्छा से करेंगे।

 • प्रचार व्यवस्था

स्काइप लक्ष्मण इंदौरिया जी को दिया गया है प्रदर्शन के लिए 14 फीट x 4 फुट का एक बड़ा बैनर एवं आठ अन्य छोटे बैनर जिसका साइज 8 फुट x 4 फुट रहेगा ।

 • प्ले कार्ड्स 40 से 45 प्ले कार्ड्स की व्यवस्था देवेंद्र तोमर जी द्वारा की जाएगी 

 • दिल्ली से बाहर से आने वाले पत्रकार साथियों के ठहरने की व्यवस्था करवाने का दायित्व लक्ष्मण इंदौरिया जी को दिया गया है।

 • लंगर का प्रबंध: लंगर की व्यवस्था दिल्ली इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीप सिंह जी द्वारा की जा रही है।

 • लंगर वितरण: अशोक सक्सेना और प्रितपाल सिंह मदान लंगर वितरण की जिम्मेदारी देखेंगे जिसने उनका सहयोग करने के लिए पांच अन्य सदस्यों की एक टीम ने सहयोग करेगी।

 • डिस्पोजेबल: लंच के लिए, लंगर के लिए जो डिस्पोजेबल प्लेट, चम्मच, नैपकिन या छोटे बॉउलस की व्यवस्था का प्रबंध करने का दायित्व नरेंद्र धवन को दिया गया है।

 •  पानी की बोतलों एवं 1000 केलो का प्रबंध देवेंद्र पवार जी करेंगे।

 •  बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि साउंड व्यवस्था के लिए संगठन अपना स्वयं का साउंड सिस्टम खरीदेगी जिस पर विचार किया जाएगा ।

 •  सभी से निवेदन किया गया है कि यदि उनके पास अतिरिक्त मास्क व सेनीटाइजर हैं तो वह उस दिन अपने साथ लाएं और यदि किसी साथी के पास मास्क व सेनीटाइजर नहीं है उसमें सहयोग हो सके। कल हुई मीटिंग हिमाचल भवन के रेस्तरां में हुई। वहाँ सभी को भोजन व मीठा वितरित किया गया। यूनियन के मेम्बरशिप के कार्डस, badges, स्टिकर्स वितरित किये गए।