संदीप गुप्ता
गाजियाबाद लोनी। भारतीय सहारा दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय पर नरेश धामा द्वारा किया गया हमला। भारतीय सहारा दैनिक पत्र के पत्रकारों के साथ की गई मारपीट व भारतीय सहारा समाचार पत्र के एनसीआर इंचार्ज अंकित गोस्वामी व पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी। पब्लिक के रोकने पर भी नहीं माना संदिग्ध । संदिग्ध व्यक्ति का नाम नरेश धामा बताया जा रहा है। पुलिस को 112 पर सूचना दे दी गई है, थाना प्रभारी टोनिका सिटी द्वारा मामले में जांच की जा रही है। देखना यह है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है और कब तक दोषियों को गिरफ्तार करती है।