किसानों का अपमान हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे रेशपाल अवाना


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना के नेतृत्व में नोएडा के नगला चरण गांव भूड़ा गांव और ककराला में समाजवादी टीम ने घर घर जाकर लोगों को जगाने का और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किया पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि जिस प्रकार सांसद प्रतिनिधि ने किसानों को अपमानित करने का काम किया या बिल्कुल निंदनीय है जिस किसान ने उनको सत्ता पर बिठाया आज वह उसको अपमान करने का काम कर रहे हैं समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी थी खड़ी है और खड़ी रहेगी किसानों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है इस बार समाजवादी पार्टी की लहर है और समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है मौजूद मुख्य लोगों में रणधीर एडवोकेट योगेश भाटी जय वीर बाबा अमित भाटी जलीस अल्वी सुंदर भाटी अजब नगर मुकेश कवित गुर्जर मोहित मुख्य रूप से शामिल रहे

Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image