सिमरन कनौजिया नई दिल्ली
बलरामपुर में राज्यमंत्री बल देव सिंह ओलख ने विकास भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बलरामपुर में आगमन होगा जो बहुप्रतीक्षित सरयू नहर परियोजना को जिले वासियों को समर्पित करेंगे, उन्होंने कहा कि किसानों की यह बहुत बड़ी समस्या थी खेतों के पानी को लेकर जिस पर किसी भी सरकार ने किसानों की तरफ ध्यान नहीं दिया अब हमारे माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने इसे पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई पूर्ववर्ती सरकारें रही हैं लेकिन किसानों की तरफ ध्यान नहीं देती थी।उन्होंने कहा कि जहां तक विपक्ष पार्टियों की बात है जनता जान चुकी है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के व आम लोगों के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर राज्य मंत्री पलटू राम, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिहं, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।