संजय शर्मा नागदा खाचरोद
नागदा में आज आगामी छठ पूजा के त्योहार को लेकर प्रशासन द्वारा तीनों घाट हनुमान घाट नायन घाट मैंहतवास घाट का श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आशुतोष गोस्वामी साहब एसडीओपी नागदा मनोज रत्नाकर साहब थाना नागदा टीआई श्याम चंद्र शर्मा साहब थाना बिरलाग्राम प्रभारी सिगावत द्वारा तीनों घाट का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए और छट पूजा की तैयारी को लेकर बैठक ली और व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया