डी ए डी न्यूज़ नई दिल्ली
श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति (रजि.),प्रताप विहार,गाज़ियाबाद एवं राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाउन्डेशन,गाजियाबाद जिला इकाई द्वारा आज दिनांक 7 नवंबर को यमद्वितीय के अवसरपर श्री चित्रगुप्त कथा, कलम दवात पूजा एवं हवन श्री चित्रगुप्त मंदिर, प्राचीन शिवमंदिर कुटी, सेक्टर-11,प्रताप विहार,विजयनगर, गाजियाबाद में सुबह 10 बजे से दिन में अपराहन 2 बजे तक पूजा एवं भंडारा का आयोजन किया गया । इसमें मेधावी बच्चों मे श्री अथर्व यश श्रीवास्तव 12 वीं में 91.4 % एवं रियांश श्रीवास्तव 10 वीं में 83.8 % तथा श्री आकाश शरण 10 वीं में 95% को मेधावी छात्र सम्मान प्रमाणपत्र एवं पेन दे कर सम्मानित किया गया साथ मे अंय बच्चों को भी कलम बाटा गया। इस पूजा के लिए निम्नलिखित आयोजन समिति का गठन किया गया है । पूजा में संरक्षक श्री भगवती प्रसाद श्रीवास्तव सपत्नी सम्मिलित हुये। पुजारी पंडित राजेन्द्र चतुर्वेदी ने चित्रगुप्त पूजा एवं हवन को विधिवत कराया एवं इस पूजा के मुख्य जजमान रतन श्रीवास्तव एवं उपस्थित कायस्थ परिवार जजमान थे । पूजा में समिति के अध्यक्ष वी.पी .श्रीवास्तव एवं महामन्त्री सी.के .श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अरुण प्रकाश श्रीवास्तव तथा मिडिया प्रभारी जय प्रकाश श्रीवास्तव, आयोजन कमेटी के सदस्य आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आनंद वर्मा, रतनकुमारश्रीवास्तव, राजीव रंजन, मुकेश श्रीवास्तव आदि अन्य चित्रांश समाज के लोग सपरिवार सम्मिलित हुये ।