हरियाणा में पैट्रोल डीजल रुपए 12 सस्ता फिर दिल्ली में क्यों नहीं हुआ क्या कोई बता सकता है

डी ए डी न्यूज़ नई दिल्ली

दिल्ली में जनता की मददकार और जनहित के लिए कुछ भी कर सकने वाली आप पार्टी दिल्ली सरकार। 

महिला बस सेवा फ्री, 

बिजली पानी फ्री, 

धार्मिक स्थल भ्रमण फ्री, 

हर क्षेत्र में मदरसे फ्री, 

झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए सब फ्री।

वोट बैंक की राजनीति और अपने राजस्व में इज़ाफ़ा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली आप पार्टी दिल्ली सरकार। 

क्या दिल्ली सरकार बता सकती हैं की हरियाणा सरकार द्वारा अपने प्रदेश में जनहित के प्रति डीजल पैट्रोल के दामों में 12 रुपए प्रति लीटर कम किए तो क्या विज्ञापन में अपने आप को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आप पार्टी दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 12 रूपए से अधिक का दाम पैट्रोल डीजल पर लीटर क्यों नहीं कम किया ?

यहां आपको एक सच से और अवगत करवाना चाहता हूं पंजाब की पराली का धुआं 40 किलोमीटर दूर विदेश यानी पाकिस्तान में नही जाता और ना ही राजधानी के रास्ते में आने वाले राज्यो मे रूकता है वह तो अपनी देशभक्ति दिखाता हुआ 400 किलोमीटर का सफर पार कर सीधा पिछले 6 सालों से दिल्ली जिसको ग्रीन सिटी का अवार्ड मिला था में ही आकर रुकता है।

अब दिल्ली की जनता ही बता सकती हैं की जब भी दिल्ली की जनता के लिए

1.दवाई की कमी तो भारत सरकार के कारण, 

2.ऑक्सीजन की कमी तो भारत सरकार के कारण, 

3. हॉस्पिटल की कमी तो भारत सरकार के कारण

4 हॉस्पिटल में बेड की कमी तो भारत सरकार के कारण

5. मृत्यु दर में वृद्धि तो भारत सरकार के कारण, 

यानी कोई भी कमी तो उसका कारण हर हाल में कोई और पार्टी या सरकार,

a. लेकिन कोरोना सेस लगाकर टैक्स लेना हो,  

b. खड़े करवाए वाहनों से जुर्माने समेत रोड टैक्स मांगना हो तो दिल्ली सरकार,

यानी जहा भी राजस्व में इज़ाफ़ा करने का मौका तो सबसे आगे दिल्ली सरकार।

 1. पैट्रोल डीजल पर अपना टैक्स माफ करनें की बात आई तो हाथ खड़े करनें वाली दिल्ली सरकार,

2. अन्य कही भी कानून के अंतर्गत माफी या कम करने की बात आए तो हाथ खड़े करने वाली दिल्ली सरकार, 

3. अपने ही द्वारा पारा ट्रांजिट वाहन मालिकों को सिर्फ 5000 रुपए मदद देने की घोषणा करने के बाद ना देने वाली दिल्ली सरकार और 

4. ई रिक्शे की खरीद पर सब्सिडी देने की घोषणा करके भी ना देने वाली दिल्ली सरकार 

कानून के अंतर्गत या जनहित में आवश्यक रूप में दिए जाने वाली छुट को सिर्फ एक ही बात बोलकर दिल्ली सरकार के पास राजस्व की कमी है इसलिए यह छुट नही दी जा सकती हमेशा मना करनें वाली आप पार्टी दिल्ली सरकार कितनी जनहित और जनता की अपनी मददगार सरकार ।

दिल्ली की जनता कृप्या जवाब जरूर दीजियेगा क्योंकि दिल्ली सरकार उत्तराखंड, पंजाब, यूपी और गुजरात में दिल्ली के लिए अपने कामों के गुणगान करते हुए इसी फ्री का लालच देकर आप पार्टी की सरकार को बनवाने की घोषणा कर रही है।