स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
दिल्ली सिख गुरूद्वरा प्रबधंन कमिटी के "को-ऑप्शन" चुनाव में लॉटरी सिस्टम के तहत चुने गए नवनियुक्त सदस्य महेंद्र सिंह ने बीते बुधवार को परमजीत सिंह सरना और मंजीत सिंह जीके को समर्थन दिया।
डीएसजीएमसी एक्ट-1971, 82 उपखंड के अंतर्गत, दो सदस्यों का चयन लॉटरी सिस्टम के तहत होता है। जिनके अधिकार क्षेत्र, चुनाव के बाद नियुक्त किए गए सदस्यों के बराबर ही होता है ।
नए सदस्य का गर्मजोशी से स्वागत शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना,महासचिव हरविंदर सिंह सरना और जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने किया।
परमजीत सिंह सरना ने बताया कि , "महेंद्र सिंह जी एक पंथक और निष्ठावान व्यक्ति है। इनके आने से हमारे भृष्टचार और बादलों को उखाड़ फेंकने के संकल्प को नया बल मिलेगा। भृष्टचारी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे है। लेकिन कुकृत्यों का सफर काफी बड़ा नही हो सकता है। हम डीएसजीएमसी कमिटी -2021 बनाने जा रहे है। अकालपुरख का आशीर्वाद और सभी पंथदर्दियो का साथ अपने साथ है। "
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने सदस्यों को किसी भी तरह के लोकलुभावने वादों और लालच में आने से परहेज करने को कहा।
स्वागत समारोह में डीएसजीएमसी के सीनियर मेम्बर और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली और जागो पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।