जय हिंद सामाजिक संस्था को मिला हनुमानगढ़ में नेशनल अवार्ड

सिमरन कनौजिया नई दिल्ली

ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस और राष्ट्रीय सम्मान समारोह का कार्यक्रम हनुमानगढ़ राजस्थान में किया गया जिसमें जय हिंद सामाजिक संस्था को रक्तदान व कोरोना संकट काल के दौरान की गई सेवाओं के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया इस सम्मान समारोह में देश के बीच सभी राज्यों से लगभग 200 संस्थाएं जो अपने अपने क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य कर रही हैं उन सभी संस्थाओं का राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया उत्तर प्रदेश की ओर से जय हिंद सामाजिक संस्था व टीम अजय संगल शामली द्वारा नेशनल कांफ्रेंस में शिरकत की गई जय हिंद सामाजिक संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर समय हर विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों को रक्त व प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाता है चाहे वह दिन हो चाहे रात हो संस्था हर समय तत्पर रहती है कोरोना संकटकाल में जय हिंद सामाजिक संस्था व टीम अजय संगल द्वारा मिलकर 26 से ज्यादा रक्तदान शिविर , 50 से ज्यादा कोविड से ग्रसित मरीजो को प्लाज्मा , अंतिम यात्रा सेवादार समूह बनाकर 20 से ज्यादा उनको पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार किया गया जो करोड़ों से ग्रसित थे कोरोना संकट काल में ही दूसरी लहर में मरीजों के साथ आए हुए तीमारदारों के लिए लगभग 35 दिन तक दोपहर के भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई। टीम अजय संगल शामली के प्रधान निशिकांत संगल ने बताया कि यह सम्मान हमारे प्रत्येक रक्तदाता जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते है व सभी सेवादारों को समर्पित जो दिन रात एक कर के मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हैं। कोरोना संकटकाल में अपनी सांसरिक यात्रा पूरी कर चुके अजय संगल चैयरमैन जी को समर्पित करते है। जय हिंद सामाजिक संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा द्वारा महाराष्ट्र की टीम को भी सम्मानित किया गया । हनुमानगढ़ राजस्थान में संस्था की ओर से जय हिंद सामाजिक संस्था के संस्थापक व टीम अजय संगल शामली के सेवादार उमंग शर्मा , ब्लड कोर्डिनेटर आशीष शर्मा , सुमित सिंघल द्वारा यह सम्मान ग्रहण किया गया जय हिंद सामाजिक संस्था व टीम अजय संगल को मिले राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे ने पर सिल्वर बेल्स परिवार , सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया व बधाई दी। सफल आयोजन के लिए ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के संस्थापक सचिन सिंगला , गगन अरोड़ा , मनोज , सुबोध आदि को बधाई दी। कार्यक्रम में देश के सभी राज्यो से रक्तमित्रो ने शिरकत की।