सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत आनंद विहार में नमो क्विज का आयोजन

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 दिन का सेवा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फल वितरण दवा वितरण जैसे कार्यक्रम किए जा रहे है । इस अवसर पर दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में एक अलग ही तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसे नमो क्विज नाम दिया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री जी से जुड़े सवालों के जवाब देने हैं जिसका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी जानकारी को युवाओ तक पहुंचाना है। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में युवा बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । दिल्ली प्रदेश के युवा मोर्चा के सह कार्यालय मंत्री राहुल जैन के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है श्री जैन का कहना है प्रधानमंत्री के द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए कई तरह की योजनाओं को लाया गया है और लाखों युवा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं । अभी हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा अमेरिका से विभिन्न काल खंडों में गई हुई 157 दुर्लभ कलाकृतियों को वापस लाया गया है जिससे भारत के 130 करोड़ लोगों को गर्व का अनुभव हुआ है । प्रधानमंत्री जी के द्वारा किये गए विकास कार्यों से पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और ऐसा लग रहा है की भारत फिर एक बार विश्व गुरु बनेगा