मनोज मणि नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य इंदराज पहलवान ने संगम विहार में भयंकर जाम की स्थिति पर अपनी चिंता जताते हुए कहा की आपात स्थिति में संगम विहार से बाहर निकलना स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या है। श्री पहलवान ने कहा की संगम विहार इलाके में गाड़ी पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है । जिस कारण लोग सड़कों पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं जबकि सड़के पहले से ही सकरी एवं खस्ताहाल है। उन्होंने कहा की बिना नंबर प्लेट के ऑटो भी इस जाम का प्रमुख कारण है जो बेतरतीब तरीके से संगम विहार के प्रवेश द्वार पर खड़े रहते हैं। इन ऑटो का कोई कागजात भी नहीं है और इसे कम उम्र के नाबालिग बच्चे चलाते हैं । ऐसी स्थिति में दुर्घटना की भी संभावना होती है और संगम विहार की सड़कों पर जाम का यह भी महत्वपूर्ण कारण है। श्री पहलवान ने कहा की संगम विहार की सड़कों पर बिना मौसम भी जलभराव देखा जा सकता है । जिस कारण सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है और इस पर भयंकर जाम के कारण संगम विहार के निवासी स्कूली बच्चे एवं बीमार लोगों को अपने घर से मुख्य मार्ग तक आने में कई बार घंटों लग जाते हैं। यह काफी भयावह स्थिति है और दिल्ली सरकार इस जाम की समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है तथा गड्ढे में तब्दील हो चुकी इन सड़कों का निर्माण कार्य और अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर रोक से ही जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। परंतु दिल्ली की केजरीवाल सरकार कागजों में संगम विहार के विकास की बात तो करती है पर जमीनी स्तर पर इस क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त है।