भाजपा द्वारा बिजवासन सल्लाहपुर खेड़ा में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन


मनोज मणि नई दिल्ली

महरौली जिला भाजपा द्वारा बिजवासन के सल्लाहपुर खेड़ा में घर के मुखिया वरिष्ठ नागरिकों एवं घरेलू सेविकाओं के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए महरौली जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष पिंटू सागर ने बताया की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण दिल्ली के लोकप्रिय सांसद रमेश बिधूड़ी महरौली जिला भाजपा के जुझारू कर्मठ अध्यक्ष जगमोहन महलावत दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अरुणा रावत महरौली जिला उपाध्यक्ष सत्यवान राणा महरौली जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष जयदेव सोलंकी पूर्व निगम पार्षद शशि राणा महरौली जिला किसान मोर्चा महामंत्री अरुण शर्मा के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता उपस्थित थे। पिंटू सागर ने बताया की घर के मुखिया वरिष्ठ नागरिक एवं घरेलू सेविकाओं का समाज एवं परिवार में काफी महत्वपूर्ण स्थान है । यह लोग समाज के बुनियाद के रूप में हैं जिस पर वर्तमान एवं भविष्य की इमारतें खड़ी होती है । उन्होंने बताया की अनेकों घरों के अभिभावक वरिष्ठ नागरिक एवं घरेलू सेविकाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिससे समाज में एक प्रेरणादाई संदेश सभी के बीच में पहुंचा । भाजपा का उद्देश्य जन-जन को सम्मान एवं राष्ट्रीय एकता अखंडता की रक्षा है जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार अपनी कोशिशों के द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं।