लखीमपुर खीरी की घटना व अखिलेश यादव जी की गरिफ़्तरी के विरोध में सपा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन के साथ साथ सौंपा ज्ञापन


सिमरन कनौजिया नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा व अखिलेश यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में सपा ने सोमवार को सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया व सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 

दीपक विग ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में काला झंडा दिखाने जा रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के काफिले में शामिल उनके बेटे ने किसानों पर जानबूझकर वाहन चढ़ाकर हत्या की है। उनको प्रधानमंत्री तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें। ओर अखिलेश जी को तुरंत रिहा किया जाये ऐसा न करने पर आंदोलन किया जाएगा। 11 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अहंकारी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं। उन्होंने मृतक किसान को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग भी राज्य सरकार से की है। वहीं पीड़ित किसानों से मिलने के लिए जा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घर में नजरबंद करने के धरने पर बैठने पर पुलिस ने गिरफ्तार करने पर सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बयान का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव पैदा हुआ है। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोका गया है। यह लोकतंत्र की हत्या है कोई भी नेता किसी भी व्यक्ति से मिल सकता है। सरकार इसपर पाबंदी लगाना चाहती है। उत्तरप्रदेश की सरकार विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक रही है। क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं। अगर धारा-144 लखीमपुर में है तो सरकार लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है। योगी की सरकार को तानाशाह कर रही है। भाजपा सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है, गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दे, मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा दिया जाए। मामले की सीबीआई जांच हो। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। किसानों की हत्या सोची समझी साजिश है। कृषि कानूनों के विरोध करना भी सरकार को रास नहीं आ रहा है। पार्टी ऐसे लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करती है। आज के प्रदर्शन में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, सुनील चौधरी, रेशपाल अवाना ,विपिन अग्रवाल ,शकील सैफी ,गौरव चाचरा ,शंभू प्रसाद पोखरियाल ,गौरव कुमार यादव , कुलदीप शर्मा,विकास यादव ,ओमपाल राणा ,विकास कुंडिया ,सुनीता शारदा ,अतुल यादव ,कुंवर नादिर ,अजीम अली जैदी ,मुन्ना आलम, मोहित चौधरी ,जय वीर बाबा, योगेश भाटी ,श्रीपाल प्रधान, सुमित अंबावता गुर्जर, कवित गुर्जर ,निक्कू चौहान ,मुफ्ती मुबारक ,गुड्डू, सुल्तान ,मुमताज ,प्रवीण यादव, नदीम ,साहिल चौधरी ,अनीश खान शमशाद, दिवंगत झा, सतीश एवं बहुत सारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता गण