नागदा ग्रमीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश जाट ने नवीन फीटर एवं अन्य समस्याओ को हल करने मांग की।

संजय शर्मा नागदा खाचरोद

नागदा(निप्र)- आज नागदा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट व भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री जीवन सिंह अंजना जी ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के नागदा खाचरोद के डी केतन रायपुरिया जी से मिलकर नागदा ग्रामीण मंडल की समस्याओं से अवगत कराया। 

जाट ने बताया कि गांव बुरानाबाद में नवीन फिटर हेतु पत्र देकर गांव बुरानाबाद में ही 132केवी एवं 33केवी का ग्रिड स्थापित है एवं इसकी स्थापना के समय ग्राम पंचायत के द्वारा ही 15 बीघा शासकीय भूमि उपलब्ध कराई गई थी किंतु ग्राम बुरानाबाद को जिस फिटर पर जोड रखा है उसकी सप्लाई ग्राम अजीमाबाद पारदी तक कई ग्रामों से होते हुए जाती है किसी कारणवश अगर संबंधित किसी भी ग्राम में फॉल्ट होता है तो ग्राम बुरानाबाद की पावर सप्लाई घंटों प्रवाहित होती है यहां तक कि कई बार संपूर्ण रात्रि लाइट बंद रहती है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र होने से जहरीले जानवर वह चोरी की घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती है वर्तमान फिटर से अलग कर सिर्फ ग्राम बुरानाबाद के लिए ही एक नवीन फिटर स्थापित करने के लिए ऊर्जा मंत्री जी को भी पत्र दिया था व उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया जी को व पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत जी को पत्र दिया था । सभी ने आश्वस्त किया है कि इसका प्रपोजल बनाकर विभाग में भेजा जाएगा जैसे ही अनुमति मिलती है अलग फिटर बनाया जाएगा । 

इस मौके पर बड़ागांव से बबलू सिंह, भीलसुड़ा से लालसिंहजी, दिलीप सिंह सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।