दो वर्षों से कोरोना के चलते कई लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है

संजय शर्मा नागदा खाचरोद

मध्यप्रदेश उज्जैन के खाचरौद में विगत दो वर्षों से कोरोना के चलते कई लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दीपावली पर कई छोटे छोटे व्यवसाय करने वालो को अपना व्यापार चलने की उम्मीद है, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी देश की जनता से आव्हान किया है कि भारत के गांवों में बनने वाले उत्पाद ही खरीदे, , सड़क पर बैठकर व ठेले लगाकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से ही दीपावली की खरीद करे, मिटटी के दिए, भी देशी ही ख़रीदे ,महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखकर निवेदन किया हैकि स्थानीय निकायों को आदेशित करे कि वह दीपावली पर्व पर सड़क किनारे बैठकर ,घूमकर ठेले पर या एक स्थान पर ठेला लगाकर , मस्तक पर रखकर Zadu बेचने वालों से, मिटटी के दिए बेचने वाले, सहित छोटे छोटे व्यवसाइयों से दीपावली पर्व पर किसी तरह की बाजार बैठक के नाम पर कोई कर या शुल्क नही ले , व न ही उन्हें परेशान करे, जिससे छोटे व्यापारी प्रोत्साहित होकर उन्मुक्त भाव से व्यापार कर सके , ऐसा करने से छोटे व्यवसाइयों का मनोबल बाद सकता हैं, श्री छाजेड़ ने बताया कि हाल ही में मन्दसौर के जिलाधिकारी महोदय ने मन्दसौर जिले में केवल मिटटी के दिए बेचने वाले लोगो से किसी प्रकार के शुल्क नही लेने का आदेश दिया है , सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ही सभी निकायों को आदेश देने का आग्रह किया है