शास्त्री नगर मेरठ में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 

सोमवार से ज्वाला काली पीठ पुराना के ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ मे श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ कथा संयोजक व मुख्य यजमान विनोद त्यागी व साधना त्यागी जी पूजन से प्रारंभ हुआ मुख्य कथा वक्ता राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय स्वामी श्याम जी महाराज द्वारा कथा श्रवण का महत्व बताते हुए कहा वृंदावन में भक्ति के दोनों पुत्र अचेत अवस्था में थे भक्ति ने देवर्षि नारदजी से निवेदन किया है तो नारद जी ने सनत्कुमारों से श्रीमद्भागवत की कथा श्रवण की जिससे भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान वैराग्य को चेतना आई श्री विनोद त्यागी जी का 108 श्रीमद्भागवत कथा का संकल्प हैं जिसमें यह 13 वीं कथा प्रारम्भ हुई है पित्रपक्ष में श्रीमद्भागवत कथा से पितरों की तृप्ति होती हैं पित्रपक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का विशेष महत्व है सभी भक्तों को मध्याह्न 3 से 6 वजे तक कथा लाभ लेना चाहिए कथा 3 अक्टूवर तक चलेगी इस अवसर पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल मेरठ के जिला अध्यक्ष आशीष जैन, सुनीता शर्मा, ध्रुव त्यागी के साथ भारी संख्या भक्तों ने मे कथा सुनी और आरती प्रसाद लिया