राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले पत्रकारों के सम्मान में पत्रकार गीत का लोकार्पण




स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

पत्रकार देश में किसी के साथ किसी भी तरह के अन्याय अत्याचार ,सरकार की गलत नीति एवं गतिविधियों तथा गरीब कमजोर वर्ग के हक के लिए संघर्ष करता रहता है। ऐसे में पत्रकार को राष्ट्र योद्धा कहा जा सकता है जो हर विपरीत परिस्थितियों में समाज में व्याप्त कुरीतियों भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा कर एक सजग प्रहरी का काम करता है। ऐसे पत्रकारों के सम्मान में कवयित्री मृदुला गई ने एक गीत लिखा है जिसका शीर्षक है इस देश के पत्रकार हैं हम। इस गीत को राज आशु मशहूर गायिका अलका याग्निक ने स्वर् दीया है इसका लोकार्पण पूरे हर्षोल्लास के साथ पिछले दिनों कंस्टीटूशन क्लब में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद फागन सिंह कुलस्ते आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी सूचना आयुक्त उदय माहुरकर वूलमैन रिकॉर्ड कैसी हो दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय राज आशु एवं गीतकार कवायित्री मृदुला घई के अलावा वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय के अलावा भारी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित थे । इस अवसर पर वयोवृद्ध पत्रकार जवाहरलाल कॉल को सम्मानित किया गया पत्रकार जो हर विषम परिस्थिति में भ्रष्टाचार अत्याचार संघर्ष के खिलाफ आवाज बंद कर राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करता है उसके लिए लिखे गए इस गीत के लोकार्पण अवसर पर पत्रकारों में खुशी की लहर देखने को मिली ।