जनभागीदारी से ही सिटी फॉरेस्ट का संरक्षण संभव

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

नई दिल्ली । सभी लोगों और संस्थाओं की भागीदारी से ही जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट (JCF) की हरियाली को बढ़ाकर ही इस खूबसूरत जंगल को बचाया जा सकता हैI’ 

यह बात ‘ रूपांतरण एक प्रयास ’ की मैनिजिंग ट्रस्टी सुश्री अर्चना ने 21 जुलाई को ट्रस्ट के तीसरे वार्षिक दिवस (Annual Day) के उपलक्ष्य पर कही I इस दिन जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट में फल, छाया और पक्षियों के लिए आवास प्रदान करने वाले वृक्षों जैसे पीपल, नीम, मौलश्री, कदंब, पिलखन, पापड़ी, अर्जुन और अमलतास जैसे वृक्षों को ‘ मियावाकी पद्धति ’ के ज़रिए लगाया गया, जिससे इस जंगल को अधिक से अधिक घने जंगल में तब्दील किया जा सके I इस मानसून के महीनों में कुल 500 से अधिक वृक्षों के यहाँ लगाने के लक्ष्य के साथ, 100 के लगभग संस्थाओं जैसे SAVE, एकता नागरिक कल्याण समिति के प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के वोलियंटर्स के द्वारा इस कार्य को सम्पन्न किया गया I इसी दिन ‘रूपांतरण एक प्रयास’ ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने संकल्प पर एक और परियोजना की शुरुआत करते हुए बीज बॉल (Seed ball) के निर्माण और छिडकाव द्वारा इस फॉरेस्ट में विभिन्न प्रकार के बीजों द्वारा हरियाली लाने के कार्य की शुरुआत भी की गई I ट्रस्ट से जुड़े तमाम सदस्यों और मेहमानों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचार रखें I एडवोकेट गिरीश करगेती ने इस जंगल में बढ़ते हुए विलायती कीकर के कारण, अन्य देसी पेड़ पौधों की गिरती संख्या के बारे में सबको सचेत करते हुए, ‘रूपांतरण एक प्रयास’ और ‘सेव द जहांपनाह फॉरेस्ट’ संस्था के ज़रिये इस जंगल में अधिक से अधिक ‘मियावाकी मिनी फॉरेस्ट’ विकसित करने के संकल्प दोहराया I श्री सुब्रतो रूद ने प्लास्टिक के खतरे पर सबको बताते हुए ‘सेव द जहांपनाह फॉरेस्ट’ द्वारा 100 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक की थैलियाँ साफ करने में डी॰डी॰ए॰ के अधिकारियों, कर्मचारियों और खासकर लेबर द्वारा दिये गए सहयोग पर धन्यवाद करते हुए, इस जंगल को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प दोहराया I अन्य सहयोगियों में सुश्री जया रे, सुश्री सुनीपा और श्री संजीव तलवार जी ने भी अपने अपने विचार व्यकत किए I 

वार्षिक दिवस कार्यक्रम के दूसरे भाग को ट्रस्ट की लाइब्रेरी प्रांगण में मनाया गया, जहां कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के बाद सबसे पहले लाइब्ररी के बच्चो द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता की गई l इसके बाद, अतिथियों के सम्मान करते हुये उन्हे एक एक पौधा देकर सम्मानित किया l सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचार रखे I डिक्की (DICCI) से श्री मनोज ने ‘ रूपांतरण एक प्रयास ’ द्वारा इस क्षेत्र के बच्चों के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए डिक्की (DICCI) के कार्यों पर विचार सबके सामने रखे I मैनिजिंग ट्रस्टी अर्चना ने इस शिक्षा सत्र में ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के बच्चों के लिए एक शिक्षावृति की घोषणा की, जिस पर कार्यक्रम के अथिति और सहयोगी श्री सुब्रतो ने इस छात्रवृति में अपना सहयोग प्रदान करने की घोषणा की I पहली बार ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करने वाली अतिथि सुश्री जया रे ने ट्रस्ट के ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मान प्रदान करने पर आभार जताया I कार्यक्रम के समापन के समय मैनिजिंग ट्रस्टी अर्चना द्वारा सभी अथितियों और ट्रस्ट के सहयोगियों और वोलियंटर्स के प्रति धन्यवाद और आभार जताया I सभी को साथ रख कर चलते हुए आगे भी अंबेडकर नगर के बच्चों के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के संकल्प को दोहराया I कार्यक्रम के अंत मे, कविता पाठ प्रतियोगिता मे पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार किया गया और ट्रस्ट के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं/ वॉलंटियर को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया