डी ए डी न्यूज यूपी कीरतपुर
देर रात किरतपुर निवासी राहुल राणा की नवजात शिशु के लिए एक यूनिट रक्त की आवश्यकता हुई तो उन्होने युवा शक्ति संगठन के पास फोन किया, तुरंत युवा शक्ति संगठन के सदस्यों के साथ व्यापार मंडल किरतपुर नगर अध्यक्ष शिवम सिंघल पुलकित मैमोरियल हास्पिटल ब्लड बैंक बिजनौर पहुंचे और रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की तथा साथ मे युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता शुभम गोयल और ऋषभ सिंघल भी मौजूद रहे, ईश्वर से नवजात शिशु के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की, युवा शक्ति संगठन ने व्यापार मंडल किरतपुर नगर अध्यक्ष शिवम सिंघल का आभार व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।