सिरसा के सिपाहसलार को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखाया: बलदेव सिंह

स्वतंत्र सिंह भुल्लर,नई दिल्ली

 मनजिन्दर सिंह सिरसा के सिपालसलार रमीत सिंह स्मारटी चड्डा को सैनिक विहार गुरुद्वारा की कमेटी द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो कि सिरसा के लिए करारा झटका है यह कहना है शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के वरिष्ठ नेता एवं शकूर बस्ती वार्ड से दिल्ली कमेटी सदस्य बलदेव सिंह रानी बाग का।

बलदेव सिंह रानी बाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रमीत सिंह स्मारटी चड्डा जो कि सैनिक विहार गुरुद्वारा साहिब में चल रहे डायलेसिस सैन्टर के चेयरमैन थे उन्हें कमेटी द्वारा इस पद से हटा दिया गया है। सर्वसम्मिति से फैसला लेते समय कमेटी के 11 में से 9 सदस्य मौजूद थे जिन्होंने एक मत से स्मारटी को बाहर का रास्ता दिखाया क्योंकि स्मारटी की कारगुजारियों से सभी सदस्य नाखुश थे जिसके तहत यह फैसला लिया गया। उन्हांेने बताया कि सैनिक विहार कमेटी के सदस्यों से उन्हेे जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार स्मारटी चड्डा जिन्हें उनके पारिवारिक सेवाओं के चलते इस पद पर बिठाया गया था पर उन्होंने स्मारटी द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया जिसका लाभ संगत को मिल पाता।

बलदेव सिंह ने कहा हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि सिरसा ने अपने जैसों को ही उम्मीदवार बनाया है नहीं तो अकाली दल से जुड़े कई बड़े चेहरे इस सीट पर होते हुए भी सिरसा ने ऐसे शख्स को टिकट दी जिसका कोई वजूद ही नहीं है। उन्होेंने कहा अब फैसला संगत को करना है कि जब भी चुनाव होते हैं तो उन्हंे संगत की सेवा करने वालों को चुनना है या फिर ऐसे शख्स को जिसे उसके अपने गुरुद्वारा साहिब से ही उसकी नाकामियों के चलते बाहर कर दिया गया हो।