स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
हरि नगर के नवनियुक्त एस.एच.ओ जीत सिंह ने एक पुलिस के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है। वह भ्रष्टाचार ,अपराध ,अन्याय एवं गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें हमेशा पदोन्नति मिलती रही है। हरि नगर थाना में पदभार संभालते ही वह अपराध एवं गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। पिछले दिनों सुभाष नगर मोड़ पर सख्त पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवाओं को हरी नगर पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से एक चोरी की स्कूटी एवं मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए इन दो युवाओं में एक की पहचान परमजीत सिंह, पुत्र विजय सिंह ,निवासी विष्णु गार्डन एवं दूसरे की पहचान गुरुमुख सिंह ,पुत्र दिलीप सिंह ,निवासी रोहिणी के रूप में हुई है ।हरी नगर थाना के हेड कॉन्स्टेबल बलराम, परमजीत एवं कॉन्स्टेबल शिवचरण ने बैरिकेड लगाकर सुभाष नगर मोड पर इन दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी ने गुरुमुख पर विभिन्न अपराधिक मामलों में विभिन्न थानों में 14 प्राथमिकी दर्ज है। इन दोनों अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और पुलिस का दावा है कि कई अन्य मामले भी इनके गिरफ्तार होने से सुलझ जाएंगे।