स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
वंदे भरत सामजिक संस्था द्वारा पिछली 28 मई को पंजाब नेशनल बैक मेन ब्रच रेलवे रोड अलीगढ़ में कार्यरत सभी बैक कर्मचारियो का माला पहनाकर मास्क देकर और तस्वीर भेटं कर उनको सम्मान किया क्योकि इस कराना महामारी के समय में सभी बैंक कर्मचारियों ने पूरी शि६त से मन लगाकर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा बरकरार रखी जनता को किसी भी प्रकार व्यो परेशानी नही होने दी रूपए पैसों में और जनता से व्यवाहार भी बढ़िया रखा इस टाइम पीरियड में इसी चीज को देखते हुए हमारी संस्था ने आज उनका सम्मान किया बैंक मुख्य प्रबंधक श्री अनिल गुप्ता जी और बैक प्रबधक श्री एस पी सिंह जी से हमने कल ही उनसे प्रार्थन की थी कि हम जो हैं आपके बैंक कर्मचरियो का सम्मान करना चाहते हैं उन्होने इस बात पर सहमति दी और हमने आज शाम को4:20 पर उन सभी का सम्मान किया इस सम्मान कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल महामंत्री नीरज प्रजापति मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता मोहम्मद अनीस राजेश कुमार मोहम्माद आसिफ भाई समीप बाटने शिवम ठाकुर गौरव शर्मा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।