पत्रकार इमरान उस्मानी,के परिवार ने मांगी कोरोना से छुटकारे की दुआ


नसीम अहमद बिजनौर
स्योहारा आज रमज़ान मुबारक का लास्ट अलविदा जुमा,यानि 28 वा रोज़ा,आज जुमे के दिन पत्रकार इमरान उस्मानी के परिवार ने देशहित में कोरोना महामारी से छुटकारी की मांगी दुआ, हमारे प्यारे देश में अमन और शान्ति बनी रहे एवं भाईचारे की मिशाल कायम रहे,जानकारी के अनुसार रमज़ान मुबारक में दिल से मांगी हुई दुआ खाली नहीं जाती, ईश्वर हमारी इस दुआ को कबूल कर देश में रोजी रोटी फिर से कायम करे, इस बीमारी के चलते हमारे हिंदुस्तान में बदहाली आ गई  कारोबार खतरे में पड़ गया ईश्वर जल्द से जल्द लोगो के कारोबार में तरक्की दे,कोरोना के चौथा चरण को देखते हुए स्योहारा की जनता ने मार्कीट बंद कर अपना सहयोग दिया, और मोलानाओ ने भी ऐलान किया कि हमारी महिलाएं इस बार ईद की खरीदारी ना कर इस मुहीम में अपना सहयोग दे व्यापारी मार्कीट ना खोले ताकि जल्द से जल्द इस भयंकर बीमारी से छुटकारा मिल सके क्योकि ये बीमारी एक दूसरे से मिलने से ज्यादा फैलती है, मार्कीट न खुलने से आपस में डिस्टेंस रहेगा,और जल्द हमारे देश में विजय होगी,