नागदा में बड़े पैमाने पर भूमाफिया का राज चल हा हैं


डीएडी न्यूज़ नई दिल्ली  


 कमलनाथ सरकार द्वारा पूरे प्रदेशो में कितना बड़ा अभियान चलाए परन्तु  भूमाफिया नागदा के मेहतवास में इतने। सक्रिय हैं कि इन्हें किसी का भी भय नही जी हां ऐसा ही एक मामला मेहतवास स्थित  शासकीय गौचर भूमि का है यहाँ करीब 30 सालों से गोचर भूमि को बंजर बना दिया गया और बड़े पैमाने पर गौचर भूमि का इस्तेमाल भट्टे मालिको द्वारा बड़े बड़े ईंट के भट्ठे लगाने में किया जा रहा हैं कई बार इसकी शिकायते भी की गई परन्तु प्रसाशन की नींद तलक नही टूटी और कई एकड़ भूमि बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील होकर  बंजर हो गयी भट्टो से निकलने वाला प्रदूषित पानी भट्टे मालिको द्वारा चंबल को प्रदूषित करने लगा फिर भी प्रशासन नही जागा इस पर पास ही बने आश्रम के लोग कलेक्ट्रेट की शरण मे पहुँचे और कलेक्टर को परिस्थितियों से अवगत कराया गया



और महोदय द्वारा भट्टे को हटाने के आदेश जारी किए गए और राजस्व विभाग द्वारा फिर भी कोई कार्यवाही नही की गई और ना ही कोई एक्सन लिया गया प्रसाशन द्वारा इतना शुस्त रवैया कही ना कही एक प्रश्न चिन्ह लगाता हैं बताया जा रहा हैं कि उक्त भट्टा रमेश प्रजापत और मेहतवास के मकान नंबर 6  कि रहने वाली संपादक सविता शर्मा के द्वारा चलाया जा रहा हैं अब देखना ये हैं कि शाशन इनपर क्या उक्त कार्यवाही करता हैं नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image