मुख्यमंत्री के नाम परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा को  ज्ञापन दिया ।


ह्रदेश सिंह बल्लमगढ
17 फरवरी 2020  फरीदाबाद जिले के योग वोलिएन्टियर्स ने बल्लभगढ़ के विधायक व परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा जी को जिला योगा वॉलंटियर्स प्रधान वन्दना गुप्ता  की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी माँगों बारे ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एक वर्ष से अधिक समय से बेरोजगार योग शिक्षकों की पुनः नियुक्ति बारे ताकि स्वस्थ हरियाणा का अधूरा स्वपन पूरा करने की बात रखी गई। जिले के योग शिक्षकों के प्रधान वन्दना गुप्ता जी ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा गाँव व शहरों में योगशालाओं का निर्माण कराया गया था जिसमें योग वोलिएन्टियर्स की नियुक्ति की गई थी ताकि जिले में हर व्यक्ति योग सिख सके और योग करता रहे और इसी को लेकर सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाती है जिसके अंतर्गत हरियाणा में 762 से ज्यादा योग वोलिएन्टियर्स को रोजगार प्राप्त हुआ था जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हरियाणा के सभी गांव व शहरों के लोगों को स्वस्थ्य सेवाएं प्रदान की थी परन्तु सभी का एक साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। तथा अब सभी की सेवाएं समाप्त हुए 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है सभी योग शिक्षक घरों में बेरोजगार बैठे हैं परन्तु अभी तक इनकी सेवाएं शुरू नहीं कि गई हैं जिला प्रधान वन्दना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग का परचं पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के बाद भी अगर हरियाणा में योग शिक्षकों का घरों में बेरोजगार बैठना बहुत ही चिंता जनक विषय है। कुछ समय पूर्व सभी योग शिक्षकों को खेल विभाग से आयुष विभाग में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए गए थे परन्तु उस पर भी कोई अधिकारी घ्यान नही दे रहा है जिसके कारण सभी योग शिक्षकों का भविष्य अंधकार में हो गया है। मुख्यमंत्री से सम्बंधित विभाग को आदेश देकर पुनः सभी की सेवाओँ का विस्तार देकर रखे जाने का निवेदन किया गया । इस मौके पर फरीदावाद   की वॉलिंटियर्स प्रधान वन्दना गुप्ता , अरुणा  ,पूनम  , अनिशा  , संगीता और सुरेंद्र जी मौजूद रहे।