हिंदू ब्लड बैंक के सदस्य नकुल ने रक्तदान कर बचाई जान


 स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 


हिंदू ब्लड बैंक के सदस्य  बीमारों को रक्तदान कर जीवन बचाने का कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं इसी क्रम में संस्था के सदस्य नकुल ने नेहटोर निवासी सौरभ के नवजात को प्लेटलेट्स देकर जान बचाई स्थानीय मंगला अस्पताल में नवजात एडमिट था इसे प्लेटलेट की अभिलंब जरूरत थी संबंधित प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण नवजात के पिता ने सोशल मीडिया पर प्लेटलेट्स की आवश्यकता को डालकर जानकारी मिलते ही हिंदू ब्लड बैंक सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य नकुल ने तुरंत प्लेटलेट्स लेकर नवजात की जान बचाई इस संस्था के संस्थापक राहुल राजपूत इस पुण्य कार्य में काफी गंभीरता से लगे हैं उन्हें जब जहां जानकारी मिलती है कि किसी मरीज को ब्लड की जरूरत है वह स्वयं भी देते हैं या अपने सदस्यों से दिलवाते हैं l।नवजात के पिता सौरव तथा उनका पूरा परिवार हिंदू ब्लड बैंक द्वारा किए गये इस माननीय एवं पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर राहुल राजपूत के साथ उनके गुरु सरदार त्रिलोक सिंह लखोत्र, संदीप मनप्रीत आदि उपस्थित रहे ।