ग्रामीण ने आये दिन चोरो का आतंक


संजय शर्मा 


घिनोदा गांव फर्नाजी में प्राचीन मंदिर देवनारायण व भेरू बावजी मंदिर में अज्ञात  चोरो द्वारा मंदिर की दानपेटी जो कि एक मंदिर के दरवाजे पर लगी थी और एक मंदिर के अंदर दोनों दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें जो भी नकदी रुपए थे वह चुरा ले गए इसके साथ  मंदिर के कमरे से पहले चोरों ने कैमरा बंद कर एलसीडी और मंदिर में साउंड बजाने वाले सभी समान चुरा ले गए मंदिर के पुजारी उदय सिंह जी ने बताया कि रात में 9:00 बजे मंदिर बंद कर हम अपने घर चले गए थे और सुबह 3:00 3:30 बजे मंदिर खुला तो दान पेटी टूटी हुई मिली उसके बाद मंदिर के कमरे में जो साउंड रखा हुआ था वहां का भी ताला टूटा हुआ था कैमरे की जो रिकॉर्डिंग होती है



वह भी चुरा ले गए सुबह जैसे ही चोरी की खबर मिली मंदिर के पुजारी व अन्य लोगो  ने खाचरोद थाने मैं चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिससे खर्च उठाने की टीम मौके पर पहुंचे