सनातन धर्म मन्दिर मथुरा मेें सुन्दरकाण्ड पाठ


हृदयेश सिंह बलरामपुर 


मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रभु भक्तों ने आनन्द प्राप्त किया ! जिसमें बृज यातायात एंव पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में  समस्त पदाधिकारियो द्धारा भागवताचार्य लक्ष्मी कांत शास्त्री  जी और उनकी टीम का पटुका व राधाकृष्ण राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर सम्मानित  किया गया ! इस अवसर पर, विनोद दीक्षित ,बृजेश शर्मा ,हेमन्त अग्रवाल मुकेश शर्मा, अशोक तिवारी ,बलराम , श्रीमती मंजू शर्मा, कुमारी रिंकी शर्मा, अश्वनी कुमार शर्मा , आदित्य आहूजा बाबू अहूजा भूषण आहूजा, अंकित आहूजा राजेन्द्र  ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !