नंदकिशोर बैरवा,नई दिल्ली
सामाजिक कार्यकर्ता आशीष मसीह,मुकेश मसीह,जॉय मसीह,विकास एवं अबेड़कर नगर के एस एच ओ ,ओ पी ठाकुर ,एडिशनल एसएचओ संतोष रावत के अबुंडेंट ग्रेस कम्युनिटी चर्च H. ब्लॉक प्रयास से दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण किया गया । इस ठंडी के मौसम में गरी बो के बीच कंबल वितरण काफी पुण्य का कार्य है एक पुलिस अधिकारी जहां अपनी जिम्मेवारियो का निभाई पूरी मुस्तैदी से कर रहा है वहीं समाज के वंचित वर्ग के लिए भी उसको उतनी चिंता है यह अनूठा अनुभव है एस.एच.ओ.ओ.पी ठाकुर ने कहा कि इंसानियत की हर तरह से सेवा सवका लक्ष्य होना चाहिए तभी समाज एवं देश का भला हो सकता है
उन्होंने कहा कि इस कड़ाके कि सर्दी ने गरीबो की सबसे वहीं जरुरत गर्म कपड़ा होता है समजिक कार्य कर्ताओं ने भी इस कंबल वितरण में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदरी निभाई है ऐसे लोग समाज में अन्य लोगो के सामने एक मिशाल पेश करते है