रूपांतरण एक प्रयास ट्रस्ट की ओर से बच्चों के करियर के लिए प्रेरणादायक सेशन का आयोजन


स्वतंत्र सिंह भुल्लर,नई दिल्ली 


पिछले दिनों  दक्षिणपुरी के मोहल्ला क्लीनिक प्रांगण रूपांतरण एक प्रयासएवं बाबा संस्था पावर सोल तथा आईना फाउंडेशन संस्था की ओर से बच्चों के कैरियर को लेकर एक प्रेरणादायक सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें अंबेडकर नगर एवं आस-पास के 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया बच्चे बेहतर शिक्षण कर  अपने कैरियर को कैसे  सवारे इस विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने  विचार रखे। कार्यक्रम मैं रुचिका धवन एव  अन्य वक्ताओं ने मेडिटेशन,योग तथा विचारों की शक्ति पर पूरी गंभीरता से अपने विचार रखें। आईना फाउंडेशन की रिंकू आर्य ने बच्चों को बताया कि ज्ञान,  बांटने से बढ़ता है ।



इस कार्यक्रम की मेजवानी रूपांतरण एक प्रयास ट्रस्ट की ओर से किया गया। सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी अर्चना और श्री देशराज राणावत ने अपने सारगवित्त एवं प्रेरक विचारों से सभी का मन मोह लिया ।उन्होंने कहा कि बच्चे की जिस क्षेत्र में रुचि है। उसी क्षेत्र में उसे प्रेरित करने का प्रयास करना चाहिए अपनी रूचि के क्षेत्र मैं बच्चे ज्यादा बेहतर प्रयास कर सकते हैं और सभी बच्चों के लिए नास्ते की व्यवस्था भी की गई थी।