नंदकिशोर बैरवा,नई दिल्ली
सभी के आस्था का केंद्र आशिक अलका दरगाह पर वहां के संरक्षक मुन्ना अंसारी ने गरीबों को भारी संख्या में कंबल वितरण किये गये। इस भयंकर सर्दी में कंबल वितरण कर मुन्ना अंसारी ने बहुत ही पुनीत कार्य किया है। आशिक अलका दरगाह के केयरटेकर के रूप में मुन्ना अंसारी ने काफी बेहतर कार्य कर नाम कमाया है। वहां कहीं तरह की सुविधाओं को उपलब्ध करा कर उन्होंने दरगाह पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी अच्छा काम किया है। मुन्ना अंसारी ने बताया कि मेरे प्रयास से इस दरगाह पर कई सुविधाएं बहाल की गई है जिसमें सभी धर्मावालियों को काफी सहूलियत हुई है परंतु अभी यहां जो मूल समस्या है वह रोड पानी स्ट्रीट लाइट एवं शौचालय का है इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों से मैंने कई बार लिखित रूप से मांग की है परंतु अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आये है ।
मुन्ना अंसारी ने महरौली में किया कंबल वितरण